बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को साथ की समीक्षा बैठक
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को साथ समीक्षा की है.
इस दौरान उन्होंने छोटी-छोटी बैठकें कर बसपा के मूमेंट में जुड़ने को लेकर पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए हैं. बुधवार को पार्टी कार्यालय में बसपा प्रमुख मायवती ने 75 जिलों के संगठन पर जोर देने को लेकर समीक्षा बैठक की.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की पोल खोलें. साथ ही पार्टी कमेटियों के कामों की समीक्षा कर प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जाए
मायावती ने पांच फरवरी से यूपी में पार्टी संगठन की जमीनी गतिविधियों, कैडर बैठकों व चुनावी तैयारी के संबंध में मंडल व जिलावार बैठकें कर संगठन गतिविधियों की समीक्षा की.
उनके समक्ष प्रदेश के 18 मंडलों व 75 जिलों ने अपनी कमेटी की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से रिपोर्ट पेश की. लगभग एक माह से अधिक समय तक चली इन समीक्षा बैठकों में कांशीराम की 15 मार्च को होने वाली जयंती को मंडलों में मनाने का निर्देश दिया.
लखनऊ, कानपुर व फैजाबाद मंडल के लोग लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल और मेरठ मंडल के लोग नोएडा स्थित दलित प्रेरणा स्थल में पहुंचकर श्रद्धा समुन अर्पित करेंगे. इसमें कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.