महाशिवरात्रि : जम्मू और कश्मीर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की
महाशिवरात्रि के मौके पर जम्मू और कश्मीर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा और हवन का आयोजन किया. वहीं मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पुजारियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनकी पूजा की.
महाशिवरात्रि के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. साथ ही देशभर में लोगों के कल्याण की मंगल कामना भी की. बतादें कि शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.
महाराष्ट्र में महाशिवरात्रि पर कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य सरकार ने नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर और मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया है.
महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के पावन स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 11, 2021
महाशिवरात्रि पर गोरखपुर में शिवभक्तों ने झारखंडी महादेव मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. वहीं महाशिवरात्रि पर महादेव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं का जमघट लगा हुआ है. बुधवार की देर शाम से ही काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.
शिवालयों के कपाट मंगल आरती के बाद खुले तो दर्शन करने वालों की भारी भीड़ उमड़ आई.महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर जूना अग्नि आवाहन और किन्नर अखाड़ा के साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई.
देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!
Greetings on the special occasion of Mahashivratri. Har Har Mahadev!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
धर्मनगरी हरिद्वार में पहले शाही स्नान का आज नजारा अलग ही देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में नागा सन्यासी अखाड़ों के महामंडलेश्वर आचार्य महामंडलेश्वर शाही रूप से गंगा में स्नान करने जा रहे हैं. लाखों की संख्या में धर्म नगरी पहुंचकर श्रद्धालु साधु संतों का ले रहे आशीर्वाद ले रहे हैं.