LIVE TVMain Slideदेश

महाशिवरात्रि पर्व के समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टंेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

आज यहां जारी एक शुभकामना सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है।

देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। पर्व व त्योहार हमारी परम्परा और राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने सभी आवश्यक प्रबन्ध किए हैं। यह पर्व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने लोगों से महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टंेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button