लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोशिएशन द्वारा आयोजित फाइनल मैच में निर्माण खण्ड-1 की टीम ने जीत हासिल
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोशिएशन के तत्वाधान में द्वितीय फिटनेस कप-2021 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को लामार्टिनियर ग्राउण्ड लखनऊ में सम्पन्न हुआ।
फाइनल मैच लोक निर्माण विभाग, लखनऊ निर्माण खण्ड-1 व अनुरक्षण खण्ड-1 के मध्य आयोजित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्माण खण्ड-1 की टीम द्वारा निर्धारित 20 ओवर में 229 रन बनाये गये, जिसके उत्तर में अनुरक्षण खण्ड-1 की टीम 16 ओवर में 109 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी।
मैन आॅफ मैच श्री विवेक यादव को उनकी पारी 30 गेंद पर 68 रन तथा 1 विकेट लेने के लिये दिया गया।
मैच सम्पन्न होने के बाद लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय-2) श्री आर0सी0 शुक्ला द्वारा मोमेन्टो व मेडल देकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
एसोशिएशन के प्रान्तीय महामंत्री श्री जे0पी0 पाण्डेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता श्री जे0के0 बांगा, अधिशासी अभियन्ता श्री राजीव कुमार राॅय, श्री प्रदीप रस्तोगी, श्री अवधेश कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि इस मैच का शुभारम्भ मंगलवार को सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुये तथा फीता काटकर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया।