उत्तराखंड : तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का करने जा रहे विस्तार
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत कैबिनेट विस्तार करने जा रहे हैं. आज उत्तराखंड कैबिनेट का विस्तार होगा. शाम पांच बजे राजभवन में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
उत्तराखंड के 11 विधायक आज मंत्री बनेंगे. बता दें कि मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. तीरथ सिंह ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली थी.
वहीं, बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोपहर बाद दिल्ले से मंत्रियों के नाम प्राप्त होने के बाद शपथ दिलाई जाएगी.
Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pays a courtesy call to former CM Trivendra Singh Rawat, in Dehradun. pic.twitter.com/Y0V8QwoILG
— ANI (@ANI) March 12, 2021
संसदीय बोर्ड इस पर विचार कर रहा है. जिन नामों को शामिल किया जाना है वो दिल्ली से हमें भेजे जाएंगे. कुल 11 मंत्री शपथ लेंगे.
कैबिनेट विस्तार से पहले तीरथ सिंह रावत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह से मिले. तीरथ सिंह ने त्रिवेंद्र सिंह से शुक्रवार सुबह शिष्टाचार मुलाकात की गौरतलब है कि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में 9 विधायक मंत्री बनाए गए थे.
Cabinet expansion will be done. They'll take oath post this afternoon when we get names from Delhi (central leadership). Parliamentary Board is discussing there, they'll send us names that will be included. 11 ministers to take oath: BJP In-charge of Uttarakhand, Dushyant Gautam pic.twitter.com/uj4XBwXnkK
— ANI (@ANI) March 12, 2021
उनमें वित्त मंत्री रहते हुए प्रकाश पंत का निधन हो गया था. बीजेपी शासित उत्तराखंड एक मात्र ऐसा राज्य रहा है जहां 2017 में सरकार बनने के बाद एक बार भी कैबिनेट विस्तार या मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं हुआ.
तीरथ सिंह रावत कैबिनेट में नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. जिन विधायकों के मंत्री बनने में नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं उनमें प्रदेश उपाध्यक्ष और खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी, किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला, दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत का नाम शामिल है.