देश में बढ़ा कोरोना का खतरा पिछले 24 घंटे में आये 24 हजार से ज्यादा मामले
देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब हर दिन 20 हजार के आंकड़े को पार करने लगे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 24,882 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 140 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 2 हजार 22 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई
मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 58 हजार 446 हो गई है आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,40,635 कोरोना जांच की गई है.