LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

नागपुर के बाजार में दिखी भयानक भीड़ सोशल डिस्‍टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र है. महाराष्‍ट्र के बाजारों में जहां लोग लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कोविड सेंटर से भी शिकायत सामने आ रही हैं

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा तक कर दी है. इसके बावजूद बाजारों में हजारों की संख्‍या में लोग इकट्ठा दिखाई दे रहे हैं.

महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयानक होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद नागपुर की सिताबुल्दी मेन रोड पर शुक्रवार की शाम जहां सैकड़ों लोगों को हुजूम दिखा वहीं शनिवार की सुबह कॉटन मार्केट में भी लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी

सड़क किनारे की दुकानों पर लोग जमकर खरीददारी करते हुए नजर आए. बाजार में किसी भी तरह का सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. कुछ लोगों को छोड़ दें तो भरे बाजार में ज्‍यादातर लोगों ने मास्‍क नहीं पहना हुआ था.

Maharashtra, Corona, Corona Virus, Lockdown, Nagpur, COVID Center

वहीं महाराष्ट्र के शेगांव में कोरोना से संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए. मरीजों का आरोप है कि उन्हें दोपहर दो बजे तक खाना नहीं दिया गया था. प्रदर्शन कर रहे मरीजों ने कहा कि कोविड सेंटर में घर से खाना लाने की इजाजत नहीं है और सेंटर से खाना उन्‍हें काफी देर से दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button