LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

लहसुन की कीमतों में आई बड़ी गिरावट जाने क्या है पियाज़ के हाल ?

प्याज का भाव फिर आसमान से जमीन पर आ गया है। चढ़ती कीमतों के कारण लोगों की आंखों में अक्सर आंसू लाने वाले प्याज की कीमत थोक मंडी में 15 रुपये किलो और फुटकर मंडी में 30 रुपये तक है।

कारोबारी कहते हैं कि त्योहार नजदीक देख नासिक में चढ़े प्याज का रेट गिर चुका है। इसका लाभ आमजन को मिल रहा है।

सीतापुर रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी के आढ़ती रिंकू सोनकर बताते हैं बीते दिनों नासिक से प्याज रुक-रुक कर आ रहा था। नासिक मंडी से ही कीमतें चढ़ी हुईं थीं। आपूर्ति और डिमांड में अंतर बढ़ते ही कीमतें चढ़ती जा रही थीं।

इसी का असर लखनऊ की दोनों मंडियों पर था और प्याज 60 से 65 रुपये किलो तक पहुंच गया था। अब हालात रेट सामान्य हो गए हैं। शुक्रवार को थोक मंडी में प्याज का रेट महज 15 से 18 रुपये और फुटकर में 25 से 30 रुपये किलो रहा।

आमतौर पर इंदौर समेत कई अन्य स्थानों से आने वाला लहसुन करीब 150 रुपये के इर्द-गिर्द रहता है। शुक्रवार को लहसुन फुटकर मंडी में 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिका।

फुटकर विक्रेता कुलदीप अवस्थी बताते हैं कि आफ सीजन होने के कारण मटर और सोया, मेथी का भाव चढऩा शुरू हो गया है। 18 से 20 रुपये किलो बिक रही हरी मटर अब 40 रुपये किलो और 15 से 20 रुपये किलो वाली सोया-मेथी 40 रुपये किलो बिक रही है।

Related Articles

Back to top button