LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार तेज आये 407 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 407 नए केस दर्ज किए गए. पिछले चार दिन से कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 400 से उपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है और 350 मरीज ठीक हुए हैं.

यहां कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2,262 तक पहुंच गए हैं. एक माह पहले 14 फरवरी तक दिल्ली में सक्रिय केस की संख्या 1031 थी, जो चार हफ्ते में बढ़कर दोगुने से भी ज्यादा हो गई है.

पिछले 24 घंटे में किए गए 68,223 टेस्ट में पॉजिटिव दर 0.6 फीसदी रहा. मार्च में अभी तक कुल 9 लाख कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 0.4 फीसदी पॉजिटिव दर पाया गया है. पिछले महीने हर रोज औसतन 58,545 टेस्ट किए गए, जिसमें पॉजिटिव दर 0.2 फीसदी था.

अभी तक दिल्ली में कुल 6,43, 696 संक्रिमत लोग पाए गए, जिनमें से 6,30,493 लोग ठीक हो गए हैं. ठीक होने वाले लोगों का दर 97.9 फीसदी है. कुछ समय के लिए दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से भी ज्यादा हो गया था, लेकिन पिछले एक महीने से इसमें मामूली गिरावट देखी जा रही है.

दिल्ली में अभी तक मरने वालों की संख्या 10,941 पर पहुंच चुकी है. हालांकि फरवरी के मध्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 से नीचे आ गया था, लेकिन नए मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या में 14 फरवरी से हर हफ्ते उछाल देखी जा रही है.

पिछले रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टेस्ट का पॉजिटिव दर एक फीसदी से कम है. हालांकि दिल्लीवासियों को सचेत रहने

फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है और अस्पतालों में उपलब्ध सीटों में से 10 फीसदी से भी कम बेड पर कोविड मरीज भर्ती हैं.

Related Articles

Back to top button