पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना ने पसरे अपने पैर प्रशासन ने इन सब-सेक्टर को सील करने का लिया फैसला
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना वायरस ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. वायरस के 345 नए मामले सामने आने के बाद इस्लामाबाद प्रशासन ने शहर के तीन सब-सेक्टर को सील करने का फैसला किया है. डिप्टी कमीशनर हमजा शफाकत ने रविवार को इसकी पुष्टि की.
अधिसूचना के मुताबिक, तीन सब सेक्टर F-11/1, I-8/4 और I-10/2 को अगले आदेश तक सील रहेंगे. इस्लामाबाद प्रशासन की कार्रवाई रविवार की आधी रात 12 बजे से प्रभावी हो गई. हालांकि, आदेश में दवा दुकान, किराना स्टोर, बेकरी और जांच लैब को बाहर रखा गया है.
अधिसूचना में कहा गया इस्लामाबाद पुलिस से तीनों इलाकों की घेराबंदी करने की अपील की जाती है, जिससे लोगों की सुरक्षा और कोरोना वायरस को आगे फैलने को खत्म करना सुनिश्चित बनाया जा सके आगे बताया गया कि संबंधित असिस्टेंट कमिश्नर, इस्लामाबाद प्रभावित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य आपूर्ति के प्रावधान को लागू करेंगे.
۱/۳- اسلام آباد، کورونا کے بڑھتے ہوئے کیسز کے باعث انتظامیہ کا تین سب سیکٹرز کو سیل کرنے کا فیصلہ۔سیل کیے جانے والے سب سیکٹرز میں F-11/1, I-8/4 اور I-10/2 شامل ہيں۔ ان سب سیکٹرز کو آج رات سے سیل کیا جا رہا ہے۔
— Muhammed Hamza Shafqaat (@hamzashafqaat) March 14, 2021
डिप्टी कमिश्नर हमजा शफाकत ने ट्वीट पोस्ट में बताया कि सभी सार्वजनिक पार्क और वाणिज्यिक इलाके शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सब सेक्टर में बंद रहेंगे. आउटडोर समारोह में 300 से कम लोगों को सिर्फ दो घंटे के लिए इजाजत रहेगी.
उन्होंने कहा कि दफ्तरों में 50 फीसद से ज्यादा कर्मचारियों को बुलाया नहीं जाएगा. ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, सभी त्योहारों और समारोहों के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र कैंसिल कर दिए गए हैं. किसी भी तरह के इंडोर कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी.