देश की राजधानी दिल्ली में शादी में समारोह में गोली लगने से मेहमान हुए घायल
देश की राजधानी में आयोजित एक शादी समारोह में उस समय हंगामा मच गया जब गोली की आवाज गूंजी. इसके अगले ही पल दो लोगों को गोली लग चुकी थी और फिर पूरा महौल अफरातफरी का हो गया. बताया जा रहा है कि गोली दुर्घटनावश चल गई. जिसकी बंदूक थी उसकी जांघों में चोटें आईं जबकि एक अन्य मेहमान के घुटने में गोली लगी.
घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. विशाल ठाकुर की वो गन थी. ऐसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही बंदूक भी सीज कर ली गई है. विशाल, शालीमार गार्डेन का रहने वाला है और वहां जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता है. जबकि दूसरा घायल सूरज भी इसी के साथ काम करता है.
पुलिस का कहना है कि ठाकुर बाइक पर बैठा हुआ था और बंदूक कमर में कसी हुई थी. इसी दौरान गलती से गोली चल गई. इससे दो लोग घायल हो गए. गोली की आवाज से अन्य मेहमानों में हड़कंप मच गया. इसके बाद हालात सामान्य होने में काफी वक्त लगा. लेकिन, इस घटना ने पूरे शादी के माहौल को बिगाड़ कर रख दिया.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यह भी देखा जा रहा है कि कहीं बंदूक में कोई गड़बड़ी तो नहीं आ गई. दोनों घायलों को कोई खास चोटें नहीं आई हैं. गौरतलब है कि पुलिस दोनों घायलों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इनकी लापरवाही किस स्तर की थी.
गौरतलब है कि शादियों की सीजन शुरू हो गया है और इस दौरान हर्ष फायरिंग की घटनाएं काफी होती हैं. लोग शराब के नशे में शादियों में फायरिंग करते हैं और कई दफा जश्न मातम में बदल जाता है. इस घटना में यह शुक्र रहा कि कोई गंभीर परिणाम सामने नहीं आए.