तीसरे T20 से पहले विराट कोहली के सामने आई बड़ी समस्या, लेना होगा कठोर फैसला
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में जोरदार वापसी की है पहला मुकाबला हारने के बाद टीम ने दूसरे मैच में 7 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की। सीरीज में बराबरी करने के बाद अब टीम तीसरे टी20 में जीत हासिल कर बढ़त बनाना चाहेगी। इस मैच में उतरने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है।
टीम इंडिया पहले दो मैच में नियमित ओपनर रोहित शर्मा के बिना उतरी थी लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर कप्तान मुश्किल में हैं। पहले मैच में टॉस के दौरान उन्होंने कहा था कि दो मैच में रोहित को आराम दिया गया है। इसका मतलब है कि तीसरे मैच में वो खेलने उतरेंगे। शिखर धवन को पहले मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था जबकि दूसरे मुकाबले में इशान किशन को धवन की जगह दी गई।
रोहित की वापसी पर कौन होगा बाहर
इशान ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार अर्धशतक जमाया और कप्तान को खुशी के साथ चिंता में भी डाला। केएल राहुल को टी20 विश्व कप के लिए बतौर ओपनर तैयार किया जा रहा है ऐसे में उनको बाहर करना प्लानिंग में फिट नहीं बैठता। इशान के प्रदर्शन के बाद उनको बाहर बिठाना नाइंसाफी होगी। वहीं रोहित टीम के उप कप्तान हैं और प्लेइंग में ना शामिल करना उनके कद के मुताबिक सही नहीं होगा।