LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

पश्चिम बंगाल बड़ी खबर : ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर साजिश के लगाए आरोप

ममता बनर्जी ने बंगाल के बांकुरा जिले में रैली के दौरान केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर साजिश के आरोप लगाए हैं. ममता ने कहा क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं

केंद्र सरकार ने कोरोना, अम्फान के वक्त हमारी मदद नहीं की. हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे. बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है.

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में मंगलवार को बीजेपी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली की. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती है.

2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है. ये है नया भारत. यूपी के सीएम योगी ने कहा 2 मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी. बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा

वहीं, केरल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने के बाद महिला कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा देने और इसके विरोध में अपना सिर मुंडवाने के एक दिन बाद लतिका सुभाष ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी

कोट्टायम के एत्तुमनूर से छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया. एआईसीसी की सदस्य 56 वर्षीय सुभाष ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन को अपना त्यागपत्र भेज दिया था.

Related Articles

Back to top button