सेंसेक्स 283.52 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ खुला
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 283.52 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 50,678.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 64.85 अंक यानी 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 14,994.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है.
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है. अमेरिका में DOW और S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. इसके अलावा एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत रही है. SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज बीएसई मेटल्स में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, टेक सभी में खरीदारी हो रही है.
बीएसई स्मॉलकैप-मिडकैप और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी हो रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स 128.53 अंकों की तेजी के साथ 21224.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स 105.43 अंकों की बढ़त के साथ 20534.54 के लेवल पर है. वहीं, CNX Midcap 91.60 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
BSE के टॉप 30 शेयर्स में से 8 शेयर्स में बिकवाली हो रही है. इसके अलावा सभी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. SBI, Bajaj Auto, NTPC, Axis Bank, Icici Bank, Reliance, HDFC और सनफार्मा टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.