सोने-चांदी की कीमतों में आज हुई बढ़त जाने क्या है रेट ?
सोने-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, अगर पिछले साल से तुलना करें तो गोल्ड के रेट्स में करीब 11500 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. यानी पिछले साल से इस साल सोना काफी सस्ता हो चुका है.
आज MCX पर सोना तेजी के साथ खुला. 77 रुपये की बढ़त के साथ गोल्ड 44890 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी 76 रुपये की बढ़त के साथ 66995 रुपये के लेवल पर है.
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी गोल्ड की रेट्स में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिका में सोने का कारोबार 4.16 डॉलर की तेजी के साथ 1,735.93 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 26.19 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 46100 रुपये, मुंबई में 44,840 रुपये और कोलकाता में 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को गोल्ड के भाव में 45 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, चांदी 116 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 66,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स पर सोने के दाम मामूली तौर पर घटकर स्थिर रहने के बाद भी भारत में गोल्ड की कीमतों में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. उनके मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण सोने के दाम में मामूली तेजी आई है.
भारत में शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी से अब सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलेगा. इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है.
विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी. अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है.