LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने बनाया ताला जिसमे लगा 60 किलो से ज्यादा पीतल और लोहा

ताले के लिए मशहूर यूपी के अलीगढ़ जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चारों ओर चर्चा है. बुजुर्ग सत्य प्रकाश शर्मा ने अपनी पत्नी रुकमणि के साथ मिलकर 300 किलो वजन का ताला बनाया है.

दंपति ने कहा कि इस ताले को बनाने में 60 किलो से ज्यादा पीतल और लोहा लगा है. ताले को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें थोड़ा समय और लग सकता है.

नौरंगाबाद स्थित ज्वालापुरी मोहल्ले में ताला बनाने वाले बुजुर्ग दंपति को इस ताले को बनाने में एक साल का समय लगा है. इस दौरान इसमें करीब एक लाख का खर्चा भी आया है. इस ताले को बनाने वाले दंपति ने बताया कि हमारी इच्छा थी हम कुछ ऐसा काम करें जिससे अलीगढ़ की पहचान के साथ हमारा भी नाम हो.

इसीलिए हम चाहते हैं कि मोदी और योगी सरकार इस ताले को देश में लगने वाली प्रदर्शनियों में मॉडल के रूप में प्रदर्शित करे. दंपति ने कहा कि अब हमारी इच्छा है कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर के लिए भी हम शानदार ताला बनाएं.

अलीगढ़: बुजुर्ग दंपति ने बनाया 300 किलो का ताला, 12 किलो है चाबी का वजन, जानें खर्चा

दंपति ने बताया कि हमारे यहां पर पैतृक रूप से ताला बनाने का काम होता है जिसको हम आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ताले को बनाने में अभी कुछ वक्त और लगेगा. इस ताले की लम्बाई 6 फुट 2 इंच और चौड़ाई 2 फुट साढ़े 9 इंच है. ताले की चाबी 40 इंच की है जिसका वजन लगभग 12 किलो है.

वहीं, इस ताले को बनाने में अपने पति का सहयोग करने वाली रुकमणि शर्मा ने बताया कि उनकी ससुराल में ताला बनाने का काम होता था जिस वजह से वो भी ताला बनाना सीख गई.

118 Couples Get Married Under Chief Minister Mass Marriage Scheme Grant Of  51000 Rupees Uttar Pradesh ANN | मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 118  जोड़ों की हुई शादी, मिला 51000 रुपये का ...

पति को दिल की बीमारी होने की वजह से मैंने उनका सहयोग किया और ये ताला बनाया. अब हम दोनों की इच्छा अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मन्दिर के लिए शानदार ताला बनाने की है.

Related Articles

Back to top button