आज सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत गुरुवार को 3500 श्रमिकों के पुत्रियों की सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम होना है. लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में श्रम विभाग की तरफ़ से ये कार्यक्रम आयोजित होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे और वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, ब्रिजेश पाठक और स्वाति सिंह भी मौजूद रहेंगी.
इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री के विवाह के लिए 55000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार श्रमिकों, गरीबों, कामगारों
आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की खुशहाली के लिए एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम संचालित कर रही है. श्रमिकों को अब न अपनी बेटियों की शादी की चिंता करनी है और न ही बच्चों की पढ़ाई की.