बेटे के थप्पड़ से बेसुध हुई बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस की जांच में हुआ यह खुलासा
बेटे के थप्पड़ से बेसुध हुई बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि आरोपित रणवीर नशे का आदी है। बेटे की नशे की लत से परेशान उसकी मां अवतार कौर (मृतक) ने संपत्ति उसके नाम नहीं की थी।
इस कारण रणवीर अपनी मां से अक्सर झगड़ा करता था। इसी झगड़े के दौरान उसने अपनी मां को थप्पड़ मारा था। छानबीन के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि बेसुध होकर जब अवतार कौर नीचे गिर गई तो स्वजन लेकर उन्हें अस्पताल पहुंचे। जब यहां चिकित्सकों ने रणवीर से पूछा कि महिला कैसे बेहोश हुई तो उसने चिकित्सक को झूठ कहा कि उसकी मां को बुढ़ापे की बीमारी है। इस वजह से ही वह बेहोश हो गई। आरोपित ने सबूत मिटाने के इरादे से ही शव का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में कर दिया। पुलिस ने छानबीन के दौरान उस सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को बरामद कर लिया है, जिसमें रणवीर अपनी मां को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है।
अवतार कौर अपने बेटे व बहू के साथ सेवक पार्क में रहती थीं। पुलिस के अनुसार 15 मार्च को दिन में पुलिस को एक महिला ने शिकायत में बताया कि पार्किंग को लेकर यहां मकान मालिक से विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मामला सुलझ चुका है। पुलिस को महिला ने कहा कि वह अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। उधर इस घटना के बाद रणवीर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान ही रणवीर ने अपनी मां को जोरदार थप्पड़ मारा। जब स्वजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।