उत्तराखंड सरकार इस वर्ष शैक्षिक सत्र एक अप्रैल के बजाए पंद्रह अप्रैल से शुरू करने पर विचार कर रही है। इसके तहत एक से पांच तक की कक्षाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गुरुवार को शिक्षा सचिव और निदेशक को इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन कर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड के हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। ऐसे में शैक्षिक सत्र समय पर शुरू किया जा सकता है। शिक्षा सचिव व निदेशक को सभी पहलुओं के अध्ययन को कहा है।
रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना की वजह से स्कूल मार्च 2020 में बंद कर दिए गए थे। दो नवंबर 2020 को 10वीं व 12वीं कक्षाओं को खोला गया। इसके बाद गत आठ फरवरी से छठी से 11वीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी गईं। सरकार का मानना है कि अब बेसिक स्तर की पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी जानी चाहिए। शिक्षक संगठन भी इसकी मांग उठा चुके हैं।