LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

महाराष्‍ट्र में आये 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना का ग्राफ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. महाराष्‍ट्र में बेकाबू कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 58 मरीजों को जान चली गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 39,726 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 71 हजार 282 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 370 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,57,383 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए जो पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं. इन नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,96,340 हो गई है.

गुरुवार को 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अबतक 53,138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. रोजाना 24,886 मामलों का रिकॉर्ड पिछले साल 11 सितंबर को सामने आया था.

राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 12,764 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,75,565 हो गई है. राज्य में इस समय 1,66,353 मरीज उपचाराधीन हैं.

Related Articles

Back to top button