LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

क्या पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हुआ मस्जिद में अजान को लेकर ऐतराज जाने ?

मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान को लेकर परेशानी का एक और मामला सामने आया है. यह मामला पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ा है. यहां बीएचयू के एक छात्र ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट कर यह शिकायत की है

कि घर के बगल में मस्जिद है और वहां से निकलने वाली आवाज से तनाव हो रहा है. कृपया इसका निवारण करने की कृपा करें. खास बात यह रही कि वाराणसी पुलिस ने बकायदा इस पर रिप्लाई करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मामला वाराणसी के भदैनी इलाके का है. यहां बीएचयू के छात्र करुणेश पांडेय किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. करुणेश पांडे ने गुरुवार सुबह वाराणसी पुलिस को एक ट्वीट करते हुए कहा मैं करुणेश पांडे वाराणसी के भदैनी में कमरा लेकर रहता हूं.

हमारे बगल में मस्जिद है, जहां से प्रत्येक सुबह, दोपहर, शाम, रात लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से चिल्लाने से मानसिक अवरोध उत्पन्न होता है. महोदय से निवेदन है कि यथोचित उपाय करें

vns azan

इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए वाराणसी पुलिस ने लिखा उक्त प्रकरण के संबंध में भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने लाउडस्पीकर से अजान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा था.

इसके बाद अब करुणेश पांडे का यह ट्वीट बनारस में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लाउडस्‍पीकर से अजान के की शिकायत का वाराणसी में यह पहला मामला है.

Related Articles

Back to top button