LIVE TVMain Slideदेश
मुजफ्फरनगर में 50 शैय्यायुक्त छात्रावास के भवन निर्माण कार्य हेतु रूपये स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में 50 शैय्यायुक्त छात्रा छात्रावास के भवन निर्माण हेतु द्वितीय किश्त के रूप में 153.59 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। आयुष विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
आयुष विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि निदेशक, आयुर्वेद सेवायें द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य कराया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टयों की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, मुजफ्फनगर एवं कार्यदायी संस्था की होंगी।