जाने आज के सोने और चाँदी क्या है हाल ?
सोने एवं चांदी के दाम में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 168 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई।
इससे दिल्ली में सोने का मूल्य 44,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को सोने का बंद भाव 44,412 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।
सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में 135 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 66,706 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,841 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,741 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 26.12 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:49 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 44 रुपये यानी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 44,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 69 रुपये यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 45,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
MCX पर शाम 04:51 बजे मई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 536 रुपये यानी 0.79 फीसद की टूट के साथ 67,211 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 500 रुपये यानी 0.73 फीसद की टूट के साथ 68,243 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।