मौसम विभाग ने लगाया 22 से 23 मार्च तक भारी वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया शामिल हैं।
इनके अलावा बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 और 21 मार्च को झारखंड के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है. 20 मार्च को राज्य के उत्तरी, दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन एवं वज्रपात हो सकता है.
21 मार्च को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की आशंका है. इस दौरान बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में तीन दिन से लगातार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे मौसम ऐसा ही बने रहने की आशंका जताई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
विभाग ने कहा कि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक वर्षा का अनुमान है और 21-24 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 23-24 मार्च, 2021 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी वर्षा या बर्फबारी का अनुमान है.