LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल की बैठक गत दिवस न्यू हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी व अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि संचालक मण्डल के समक्ष कुल 31 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए निगम के वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट, वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित बजट अनुमान व 2021-22 का बजट अनुमान एवं सहकारिता विभाग के अन्र्तगत विभिन्न जनपदों

में उपलब्ध बंद/निष्प्रयोज्य शीतगृहों/रिक्त भूमि पर पी0ई0जी0 योजनान्तर्गत गोदाम निर्माण निगम द्वारा करवाये जाने संबंधी मामलों का अनुमोदन किया गया साथ ही निगम द्वारा करवाये जाने संबंधी मामलों का अनुमोदन किया गया साथ ही निगम में कार्यरत आकस्मिक/संविदा कार्मिकों का टर्म इंश्योरेंस कराने,

निगम कर्मचारियों को वर्ष 2016-17 हेतु पी0एल0आई0 दिये जाने, निगम के नियमित कार्मिकों की भविष्य निर्वाह निधि की कटौती दिनांक 01 अप्रैल, 2020 से 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किये जाने एवं कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति हेतु प्रकरण शासन प्रेषित किये

जाने व सूरक्षा गार्ड जेम पोर्टल के माध्यम से लिये जाने तथा निगम हित में अग्निशमन यंत्रों, प्राविधिक वस्तुओं की खरीद एवं निष्प्रयोज्य वस्तुओं के निस्तारण के मानक/नीति को अंगीकृत/स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बैठक में संचालक मण्डल के निदेशक श्रीमती संदीप कौर, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग, श्री जावेद असलम, मुख्य वित्त लेखाधिकारी, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, राज्य योजना आयोग, योजना भवन एवं श्री राम कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक, केन्द्रीय भण्डारण निगम, लखनऊ के साथ प्रबन्ध निदेशक श्री श्रीकान्त गोस्वामी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button