PM मोदी के जन्मदिन पर जन्मे बच्चे को तमिलनाडु BJP ने सोने की अंगूठी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुए बच्चे को बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने सोने की अंगूठी उपहार में दी. पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी सुंदरराजन ने मध्य चेन्नई के पुरासैवक्कम में स्थित सरकारी पीएचसी में नवजात को सोने की अंगूठी दी. उन्होंने केंद्र में पिछले कुछ दिनों में जन्मे अन्य नवजातों को भी अन्य उपहार दिए.
सुंदरराजन ने कहा कि पार्टी ने घोषणा की थी कि पीएचसी में सोमवार को जन्म लेने वाले सभी शिशुओं को सोने की अंगूठी उपहार में दी जाएगी. हालांकि केंद्र में केवल एक ही बच्चे का जन्म हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने (सोमवार को जन्मे) एक बच्चे को एक सोने की अंगूठी दी. हमने स्वास्थ्य केंद्र के अन्य 17-18 नवजातों को उपहार दिए हैं.’’
प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए प्रदेश इकाई ने उपनगर ताम्बरम में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कई लोगों को कल्याण सहायता वितरित की. वह यहां रविवार को तिरूमाला में भगवान वेंकेटश्वर के प्रसिद्ध मंदिर और तिरूत्तनी में भगवान मुरूगन के मंदिर में दर्शन करने के बाद यहां आए.
प्रह्लाद मोदी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने बालाजी मंदिर में (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य तथा उन्हें भारत के विकास के लिए काम करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.’’
प्रदेश भाजपा प्रमुख खुद स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने अस्पताल में नवजातों के साथ तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया