LIVE TVMain Slideदेश
संशोधित मूल्याकंन कार्यक्रम अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी कराये जाने के निर्देश -मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को’ बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के परीक्षाओं का जो कार्यक्रम जारी किया गया है
जिसमें मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश की अवधि में सम्पन्न कराने की बात की गयी है, उसको संशोधित करते हुए मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश के बाद अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कराए जाने के आदेश निर्गत करने के निर्देश दिए है।