मध्य प्रदेश
पुलिस काफिले पर हमले में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के काफिले पर पथराव करने के मामले में ताल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर की रात सीएम की यात्रा के दौरान जा रहे पुलिस काफिले पर ग्राम कल्लूखेड़ी के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, जिससे पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचा था। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है। अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है कि वे किस संगठन से जुड़े हुए हैं, मामले की जांच की जा रही है।