नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन को सौंपा गया सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का 6 सूत्रीय मांग पत्र
नगर विकास निदेशालय में नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज राज्य सफाई कर्मचारी आयोग पदाधिकारियों संग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में बैठक की।
जिसमें राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकी ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र नगर विकास मंत्री को सौंपा।
मंत्री जी ने सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर सौंपे गए मांग पत्र की बिन्दुवार समीक्षा कर बैठक में मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्यायों का नियमानुसार उचित ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।
श्री टंडन ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निकायों को एक निर्देश जारी किया जाए जिसमें ईपीएफ, ईएसआई व श्रम नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मंत्री जी ने कहा कि सभी मांगों में शासनादेशों का पालन करते हुए मांगों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
’संगठन की ये थी मांग’
-प्रदेश के निकायों में 50 हजार से अधिक नियमित सफाई कर्मचारियों के पद रिक्त है संविदा/ठेका सफाई कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए।
-प्रदेश के निकायों में अधिकांश स्थानों पर सफाई कर्मचारियो के मृतक आश्रितों की नियुक्ति उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाए।
-प्रदेश के निकायों/प्राधिकरणों/ मलिन बस्तिायों नजूल भूमि पर आबाद सफाई कर्मचारियों के आवासित परिवारों को मालिकाना हक दिया जायें। 4-सफाई कर्मचारियों को सातवे वेतन का लाभ दिलवाया जाए।
-प्रदेश कि आधिकांश निकायों में सेवानिवृत्त/मृतक सफाई कर्मचारियों के देय अवशेषोंध् पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाए।
-संविदा के सभी कर्मचारियों का भविष्यनिधि की कटौती करवायी जाये साथ ही ईएसआई व नियमित कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनवायें जाए।
नगर विकास निदेशालय स्थित बैठक में डॉ. रजनीश दुबे जी अपर मुख्य सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, श्री अनिल कुमार (तृतीय) सचिव नगर विकास, श्रीमती रश्मि सिंह प्रभारी निदेशक नगर विकास विभाग समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकी, उपाध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह धानुक समेत आयोग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।