प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने आज से MSP पर फसलों की खरीदी की शुरू, कृषि मंत्री ने की यह अपील

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों बेमौसम बारिश हुई। वहीं कई जगहों पर ओले भी पड़े जिससे सबसे ज्यादा गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ। बीते समय में मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी 27 मार्च से की जाएगी। अब आज से मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी शुरु। जी दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी आज से प्रारम्भ हुई है।

आपको यह तो पता ही होगा कि चना, मसूर और सरसों के लिए उपार्जन केंद्रों की संख्या 91 बढ़ाकर 1,085 की गई है। इसी के साथ सभी खरीदी केंद्रों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं। इन निर्देशों में यह कहा गया है कि खरीदी के दौरान केंद्र में एक समय में 20 अधिक किसान एकत्र नहीं हो सकेंगे। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी एक ट्वीट किया है और किसानों से बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, ‘उपार्जन कार्य के दौरान किसान संक्रमण से बचाव के आवश्यक निर्देश का पालन जरूर करें। कोरोना से सावधान रहें, मुंह पर मास्क/गमछा अवश्य लगाएं। कुछ खाने पीने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं। परस्पर उचित दूरी बनाए रखें। स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें।’

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आज से मध्यप्रदेश में चना, मसूर, सरसों और उज्जैन व इंदौर संभाग में गेहूं का उपार्जन प्रारंभ हो गया है, जिन किसान भाइयों के पास मैसेज पहुंच गए हैं, वे अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र मे जाएं, यदि आपको समर्थन मूल्य से अधिक का भाव मिल रहा है तो आप अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।’

Related Articles

Back to top button