बिहार के आरा जिले में शौच के लिए किशोर की हत्या से मचा हड़कंप
बिहार के आरा जिले में बीती रात शौच के लिए किशोर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद आननफानन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए
उसे पटना रेफर कर दिया घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव की है. बता दें कि जख्मी युवक को पेट के दाहिने साइड निचले हिस्से में गोली लगी है, जो अंदर ही फंसी हुई है.
जख्मी किशोर की पहचान काउप गांव निवासी अनिल पासवान का 20 साल के बेटे गुलशन भारती के रूप में की गई है. घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम जब किशोर शौच के लिए गांव से कुछ दूर बधार की ओर जा रहा था, तभी संदेहास्पद स्थिति में उसे गोली लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं, जख्मी के चचेरे भाई उज्जवल भारती ने बताया कि वो अपने दो साथियों के साथ शौच के लिए बधार की ओर जा रहा था. इसी बीच अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अभी तक घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.