LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेशस्वास्थ्य

जम्मू-कश्मीर फारूख अब्दुल्ला आये कोरोना की चपेट में ट्वीट कर दी जानकारी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. फारूख अब्दुल्ला के बेटे और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जबतक हम अपना कोरोना टेस्ट नहीं करा लेते, तब तक परिवार के सभी सदस्य होम क्वारंटीन रहेंगे. फारूख अब्दुल्ला इसी महीने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा मेरे पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें कुछ लक्षण दिख रहे हैं. जब तक हम खुद जांच नहीं कराते, हम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होम क्वारंटीन रहेंगे. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले दिनों हमारे संपर्क में आए सभी लोग सावधानी बरतें.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 126 लोग ठीक हुए. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या एक लाख 30 हजार 228 हो गई है.

वहीं राज्य में अब कुल एक लाख 26 हजार 129 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से एक हजार 989 लोगों की मौत हुई है. जबकि अभी दो हजार 110 लोगों का इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button