LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय बाजार से आई अच्छी खबर सेंसेक्स 568.33 अंकों की हुई बढ़त जाने क्या है निफ्टी के हाल ?

इंडियन मार्केट की आज अच्छी शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 568.33 अंकों की बढ़त के साथ 49,575.94 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 182.65 अंकों की तेजी के साथ 14,689.95 के लेवल पर है.

आज के कारोबार में बैंक, मेटल, FMCG और फाइनेंशियल शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड कारोबार देखने को मिला था.

आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है. SGX Nifty फ्लैट कारोबार कर रहे है. इसके अलावा कल Dow Jones नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ, लेकिन Nasdaq और S&P में हल्की कमजोरी देखने को मिली.

मंगलवार के दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज सेंसेक्स के 29 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज सिर्फ M&M में हल्की बिकवाली हो रही है. इसके अलावा सभी में शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है.

खरीदारी वाली लिस्ट में टाइटन, HUL, ONGC, NTPC, Dr Reddy, HDFC, Bajaj Finsv, ITC, TCS, Reliance, ICICI Bank, SBI, LT और भारती एयरटेल समेत सभी में अच्छी खऱीजारी हो रही है.

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में भी अच्छी बढ़त है. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में तेजी है.

Related Articles

Back to top button