प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में मिले 39 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। यह कोरोना संक्रमण बढ़ने के मामले में देश में सबसे अव्वल है। अब इन सभी के बीच जांच को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जी दरअसल सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच के दामों में कटौती का फैसला लिया है। कहा जा रहा है अब क्लेक्शन सेंटर पर कोरोना जांच करवाने पर 500 रुपए का भुगतान देना होगा। इसके अलावा कोविड सेंटर पर जांच करने के लिए 600 रुपए और क्वारंटीन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर पर जांच करने के लिए 800 रुपए ही लिए जाएंगे।

आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरटी-पीसीआर जांच के दामों में छठी बार कटौती की है। इसी के साथ बात करें कोरोना संकट के बारे में तो राज्य में पिछले 24 घंटों में 227 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा कोरोना से मौत का आकंड़ा राज्य में 56,647 तक पहुंच गया है। आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 39,544 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,12,980 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जो रिपोर्ट पेश की है उसके अनुसार इससे पहले मंगलवार को 27,918, सोमवार को 31,643 और रविवार को 40,414 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या में 14 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। कहा जा रहा है राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,56,258 हो गई है। बीते 24 घंटों में 23,600 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,00,727 हो गई है। आपको बता दें कि राज्य में अभी मृत्यु दर 1।94 प्रतिशत दर्ज हुई है।

Related Articles

Back to top button