जम्मू कश्मीरप्रदेश

जम्मू-कश्मीर: जवान को अगवा कर पाकिस्तानी रेंजर्स ने की हत्या, फिर शव के साथ की बर्बरता

सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया। इसमें एक जवान शहीद हो गया। बीएसएफ का कहना है कि मंगलवार सुबह कुछ जवान सरकंडा काटने के लिए अपनी ही सीमा में फेंसिंग के आगे गए थे। तब अचानक पाकिस्तानी रेंजरों ने फायरिंग कर दी। 

इसमें एक जवान घायल हो गया। बाकी के जवानों ने मोर्चा संभाला और वहां से सुरक्षित स्थान की तरफ आ गए।  जबकि एक जवान वहीं छूट गया। देर शाम तक जवान की तलाश जारी रही लेकिन वह नहीं मिला। रात बीएसएफ ने खुलासा किया कि जवान का शव घटनास्थल पर मिला है।

बीएसएफ ने शहीद जवान की पहचान भी सार्वजनिक नहीं की है। जवान के शहीद होने की खबर दोपहर से ही इलाके में फैल गई लेकिन बीएसएफ इसकी पुष्टि नहीं कर रहा था। देर शाम बीएसएफ की तरफ से आधिकारिक बयान आया है कि मंगलवार सुबह 10.40 मिनट पर बीएसएफ के जवान फेंसिंग के आगे गश्त कर रहे थे। 

तभी पाकिस्तानी रेंजरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली जवान को लग गई। उक्त क्षेत्र के पास पाकिस्तान का सुरक्षित बांध बना हुआ है। जबकि भारतीय सीमा की तरफ दलदल और घना सरकंडा है। इस वजह से घायल जवान का देर तक पता नहीं लग पाया। 

देर शाम को लापता जवान का शव बरामद हुआ। बीएसएफ की तरफ से उक्त क्षेत्र में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं पाकिस्तानी रेंजरों की तरफ से कोई आईईडी या फिर घात तो नहीं लगा रखी गई थी। इसके लिए इलाके में सर्च की जा रही है। बीएसएफ के आईजी खुद मौके पर पहुंचे। पहले वह सुबह पहुंचे और शाम को दोबारा गए।  

शव को किया क्षत विक्षत 
सूत्रों का कहना है कि चार से पांच जवान एसपी माजरा 1 पोस्ट (अग्रिम पोस्ट) के पास सरकंडा साफ करने गए थे। तभी पाक रेंजरों ने फायरिंग कर दी। यह भी कहा जा रहा है कि उस समय बैट टीम भी घात लगाकर बैठी हुई थी। हमला होते ही पाकिस्तानी रेंजरों ने इन्हें कवर फायर दिया।

इसमें एक बीएसएफ जवान घायल हो गया। बैट टीम के सदस्य घायल जवान को अपने साथ उस पार ले गए। करीब दो घंटे तक घायल जवान को अपने पास रखा और फिर हत्या कर दी।

जवान का एक हाथ, पैर काटने और आंखें निकालकर शव को क्षत विक्षत करने की भी खबरें हैं,लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही। देर रात तक जवान का शव रामगढ़ अस्पताल नहीं पहुंचा जबकि वहां मीडिया का जमावड़ा लगा था।  

उठ रहे सवाल
सवाल उठता है कि सीमा पर अगर पाक ने अपनी सुरक्षा के लिए बांध बना रखा है तो हमने क्यों नहीं बनाया? क्या जवान मौके पर सरकंडा काटने बिना बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट के गए थे? क्या मौके पर एसओपी का पालन किया गया?  इन सवालों के जवाब नहीं मिल रहे।

Related Articles

Back to top button