नावानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादीशुदा व्यक्ति ने एक किशोरी का यौन शोषण (Dirty Act) किया। आरोप है कि छह महीने से वह डरा धमका कर लगातार यौन शोषण कर रहा था। पांच दिन पूर्व जब घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया तब मामला उजागर हुआ। इस बीच गांव में हुई पंचायत के दौरान भी नामजद आरोपित खुलेआम फिर से दुष्कर्म की धमकी देता रहा। इस मामले में महिला थाने में आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो (POCSO) एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वह फरार है।
धमका कर छह माह से कर रहा था गंदा काम
पंचायत में खुलेआम देता रहा धमकी
पकड़े जाने के बाद बुधवार को पंचायत कराई गई। लेकिन नीतीश पंचायत की बात मानने से इन्कार करते हुए बार-बार दुष्कर्म की धमकी देता रहा। बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय किशोरी पांचवीं कक्षा की छात्रा है तथा इस घटना के बाद काफी अवसाद में है। महिला थनाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान पर नीतीश कुमार पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज करने के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच करा ली गई है। 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।