बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन, ट्वीट कर कही ये बातें
देशभर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने लगे हैं। ऐसे में आम लोगों के अलावा फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने अब खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है।
अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपील की है जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना कोरोना टेस्ट कराएं। साथ ही अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1378554562638798852?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1378554562638798852%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dfd92ebbc52fc43fb98f69e50e7893c13schema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Fakshaykumar%2Fstatus%2F1378554562638798852image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है के ‘आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा।’