रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में इस वर्ष यात्रा के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। पिछले वर्ष जहां पूरे सीजन में 4.71 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचे थे, वहीं इस बार महज एक माह में 4.80 लाख यात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
इस वर्ष 29 अप्रैल को द्वादश ज्योतिर्लिग में शामिल केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोले गए थे। पहले ही दिन धाम में 25 हजार से अधिक यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए। इसके बाद से यात्रियों के केदारनाथ पहुंचने का औसत प्रतिदिन 16 हजार के आसपास बना हुआ है। यही वजह है कि 30 मई तक 4.80 लाख यात्री केदारनाथ पहुंच चुके थे। जबकि, बीते वर्ष पूरे सीजन में यह संख्या 4.71 लाख थी।
खास बात यह कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की आमद भी केदारनाथ से कम है। यदि मौसम ने साथ दिया और यात्रियों के केदारनाथ पहुंचने की यही गति रही तो इस बार की यात्रा पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी के अनुसार इस वर्ष यात्रियों की आमद बढ़ने से तीर्थाटन व पर्यटन के तेजी पकड़ने की उम्मीदें जगी हैं। साथ ही मंदिर समिति की आय में भी उत्साहजनक वृद्धि हो रही है।
आपदा के बाद वर्षवार यात्रा
वर्ष, सीजन में आए कुल यात्री
2018, 480000 (30 मई तक)
2017, 471000
2016, 309746
2015, 154430
2014, 40832