Main Slideअसमदेशप्रदेश

असम समेत इन राज्यों में 5.4 तीव्रता के महसूस किए गए भूकंप के झटके

असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए है। नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 आंकी गई। एनसीएस के मुताबिक सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर यह भूकंप के झटके 8 बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार असम, उत्तरी बंगाल और बिहार में ये झटके महसूस किए गए। बंगाल की दार्जिलिंग, कूचबिहार, अलीदुआरपुर, जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मालदा में भूकंप के झटके महसूस हो हुए है। जिसके अतिरिक्त भूटान और नेपाल में भी लोगों ने झटके महसूस हुए।

भारत सरकार के सूत्रों ने सूचना दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भूकंप के चलते हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्तालाप की। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी सीएम ममता बनर्जी ने फोन पर बातचीत कर हालातों का मुआयना किया है। जंहा इस बात का पता चला है कि भूकंप का केंद्र सिक्किम से 25 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में था।

Related Articles

Back to top button