गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सजगता बरतें: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सजगता बरती जाए। उन्होंने आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को 24 घण्टे में अनुमन्य मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्रों को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने की दुर्घटना होने पर प्रभावित लोगों को अविलम्ब राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक समय तक इन्तजार न करना पड़े। सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरोें की उपलब्धता रहनी चाहिए। साथ ही, क्रय किए गए गेहूं के सुरक्षित भण्डारण के भी समुचित प्रबन्ध होने चाहिए। उन्होंने गेहूं खरीद कार्य की नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल तथा छाया आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए गेहूं खरीद की कार्यवाही की जाए। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जनपदों के गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जाए। गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध किए जाएं। वर्तमान में गेहूं की फसल की कटाई के दृष्टिगत संरक्षित गोवंश के लिए भूसे की व्यवस्था सुगमता से की जा सकती है। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसे की व्यवस्था करते हुए उसका भण्डारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार
अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।