गुजरात: अहमदाबाद के स्कूल में लगी भीषण आग, दो बच्चों को निकाला गया सुरक्षित
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के कृष्णानगर इलाके में स्थित अंकुर स्कूल में भयावह आग लग गई है, जिसे बुझाने में दमकल की 10 गाड़ियां काम में लगी हुई हैं. आग की लपटें आसमान को छू रही थीं. पूरा इलाके का आसमान धुएं से भर गया था. इस भीषण आग में 4 बच्चों के फंसे होने की खबर है, जिसमें से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
दमकल विभाग गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं. स्कूल की ईमारत से आग की तेज लपटें उठ रही हैं. हैरानी की बात ये है कि कोरोना वायरस की वजह से अभी राज्य के तमाम स्कूल बंद किए गए हैं, तो फिर बच्चे वहां कैसे पहुंचे हैं. इस बात की जांच की जा रही है. स्कूल में आग कैसे लगी है इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.
जानकारी के अनुसार, लगातार कोशिशों के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग प्रॉसेस जारी है. स्कूल की ईमारत में आग की तेज लपटें उठ रही थीं. दमकल विभाग आग बुझाने के प्रयास में लगातार जुटा रहा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.