दिल्ली एनसीआरप्रदेश

पूर्वी दिल्ली के हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगा रही नर्स हुई संक्रमित

नई दिल्ली, कोरोना वायरस संक्रमण की ताजा लहर में डॉक्टरों समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में पिछले एक माह से कोरोना वायरस का टीका लगा रहीं उमा नामक नर्स संक्रमित हो गईं। उनके साथ टीकाकरण केंद्र में तैनात एक सिविल डिफेंस वालंटियर उज्जवल भी कोरोना की चपेट में आये हैं। एक वैक्सीनेटर नर्स और एक डीसीडी कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उमा को सीडीएमओ (चीफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल आफिसर) की तरफ अस्पताल में एक माह पहले यहां तैनात किया गया था।

बुधवार को टीकाकरण करते हुए उमा की तबीयत खराब हो गई। जांच में वह संक्रमित पाईं गईं। इसके बाद केंद्र में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की भी जांच गई। इनमें एक सिविल डिफेंस वालंटियर पाजिटिव निकले। अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

वहीं, इससे पहले राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर डाक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक डाक्टरों की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को पाजिटिव आई है। इनमें अधिकतर डाक्टरों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। इसकी वजह से 32 डाक्टर होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। 50 वर्ष से अधिक उम्र के पांच डाक्टरों की हालत गंभीर है। इन्हें गंगाराम अस्पताल के ही कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।

एम्स में 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

इसके अलावा, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें मेडिसिन विभाग के कुछ वरिष्ठ डाक्टरों के साथ ही सर्जरी के भी रेजिडेंट डाक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, एम्स की ओर से इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button