Main Slideदेश

भारत में टीकाकरण अभियान तेज, 85 दिन में 10 करोड़ से ज्यादा लगाई गई वैक्सीन

नई दिल्ली: भारत ने टीकाकरण के मामले में बड़ा मुकाम हासिल किया है. टीकाकरण अभियान शुरू होने बाद से शनिवार तक लोगों कोविड-19 वैक्सीन की 10 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. देश को इस आंकड़े तक पहुंचने में 85 दिन लगे, जबकि अमेरिका को 10 करोड़ डोज देने में 89 दिन और चीन को 103 दिन लगे थे.

शनिवार को शाम 8 बजे तक लगभग 29.65 लाख डोज दी गई, जिसके बाद अब तक कुल 10.12 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से 8.86 करोड़ डोज पहली डोज के रूप में दी गई हैं जबकि 1.26 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि “टीकाकरण में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को शामिल करने, वर्कप्लेस पर वैक्सीन लगाने, केंद्र और राज्य सरकारों के आपसी सहयोग और समन्वय से इतनी संख्या डोज दी जा सकी हैं.”

16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

देश में लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है और संक्रमण के नए मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. शनिवार को पांचवीं बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, 145,384 नए कोरोना केस आए और 794 लोगों की जान चली गई है. 77,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.27 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 91 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button