प्रदेशबिहार

बिहार में 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगो की हुई मौत, अस्पतालों में IAS अफसरों की तैनाती

पटना, बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है, लेकिन जांच का आंकड़ा भी कम हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़े के अनुसार बिहार में कुल 2999 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 17052 हो गई है। बीते 24 घटे के अंदर 16 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। विदित हो कि राज्‍य में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजाना एक लाख कोरोना जांच का लक्ष्‍य दिया है, लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अभी तक यहां तक नहीं पहुंच सका है।

महाराष्ट्र से बिहार आ रही ट्रेनों में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को भी पटना जंक्शन पर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इस दौरान जांच के बाद ही किसी को स्टेशन के बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना एम्स, पीएमसीएच व एनएमसीएच में ये अधिकारी तैनात रहेंगे और वहां की व्यवस्था देखेंगे।

बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में 16 मरीजों की मौत हुई है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में मंगलवार को चार व सोमवार को पांच, छपरा सदर अस्‍पताल में मंगलवार को एक तथा पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान व नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में सोमवार को तीन-तीन मौतें हुईं हैं। इन मृतकों में पटना के पत्रकार नगर का एक मरीज भी शामिल है। सोमवार की देर शाम पटना एम्‍स में पटना के बोरिंग कैनाल रोड इलाके की एक महिला की भी मौत हो गई।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडय ने आज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल का निरीक्षण कर वहां के हालात का जायजा लिया। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कोरोनावायरस के इलाज की व्‍यवस्‍था देखी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए।

सोमवार को बिहार में कुल कोरोना जांच का आंकड़ा 80018 र‍हा, जिनमें से 2999 मामले पॉजिटिव पाए गए। इसके एक दिन पहले रविवार को की गई 99023 जांच भी तय लक्ष्‍य से कुछ कम ही रहा था। रविवार को 3756 पॉजिटिव मामले मिले थे।

सोमवार को मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 1197 पटना से मिले। भागलपुर में 161, मुजफ्फरपुर में 141, समस्तीपुर में 116, बेगूसराय में 102, नालंदा में 91, सीवान में 87 तथा गया में 84 नए मामले मिले हैं।  सहरसा में 75, सारण में 67, गाेपालगंज में 65, पूर्णिया में 63, भोजपुर में 61, बक्सर में 58 तथा मुंगेर में 54 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सोममवार को वैशाली में 37, पूर्वी चंपारण में 36, लखीसराय में 31, अररिया में 30, पश्चिमी चंपारण में 29, रोहतास में 26, दरभंगा में 25, मधेपुरा में 21, बांका में 20, औरंगाबाद में 18, अरवल व मधुबनी में 17-17, खगड़िया में 16, किशनगंज में 15, सुपौल में 14,जमुई व नवादा में 12-12, सीतामढ़ी में 9,  कटिहार में 6 तथा शेखपुरा में 4 नए मामले मिले हें। कैमूर में भी न्‍यूनतम एक मामला सामने आया है।

राज्‍य में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 636 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। कोरोना संक्रमितों के स्‍वस्‍थ होने की दर 93.48 फीसद है।

बिहार आए 21 प्रवासियों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

इसके अलावा बाहर से बिहार आने वाले 21 प्रवसाी बिहारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। ये प्रवासी महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आदि दूसरे राज्‍यों व महानगरों से बिहार लौटे हैं।

Related Articles

Back to top button