उत्तर प्रदेश

वोटिंग : हिंसा के बीच यूपी में हो रहा पंचायत चुनाव युवाओ में दिखा खास उत्साह

पंचायत चुनाव के पहले चरण में यूपी के 18 जिलों में मतदान जारी है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगीं हैं। सहारनपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी भिड़ गए। जिसके बाद एक कार में तोड़फोड़ कर दी। दूसरी में आग लगा दी। वहीं, महोबा जिले की जैतपुर की ग्राम पंचायत मंगरोल कला में प्रधान प्रत्याशी समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है।

गोरखपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारने का मामला सामने आया है। संतकबीरनगर जिले में हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले हैं। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत की सूचना है।

पंचायत चुनाव को लेकर रामपुर के 898 केंद्रों पर मतदान चल रहा है। सुबह के वक्त से ही मतदाता अच्छी संख्या में मतदान के लिए निकले हैं। जिलाधिकारी ने रामपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंटाखेड़ा स्थित बूथ का निरीक्षण किया। रामपुर के भोट में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी है। रामपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 9.73 फीसदी मतदान हो गया है। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना इलाके के हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले हैं। एक पक्ष नाबालिग से मतदान कराने का विरोध कर रहा था। यहां प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी हैं। दोनों प्रधान प्रत्याशी हिरासत में लिए गए हैं।

गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यहां बस्ते जलाने की कोशिश की गई है। वहीं, इंदरगढ़ी अंबेडकर इंटर कालेज में 85 साल की मां को बेटा पीठ पर बिठाकर वोट डलवाने के लिए लाया है।

Related Articles

Back to top button