प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में हर पांचवा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, अप्रैल के आखिरी सप्ताह से कम होंगे मरीज!

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते संकट की स्थिति पैदा हो गई है। देखते ही देखते मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है और इस आंकड़े को देखकर हर किसी के होश उड़ गेट हैं। इस समय मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। बीते बुधवार को कोरोना के नए मरीजों का 10 हजार से ऊपर पहुंच गया। वहीं बीते गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सभी जिलों में मिलाकर कुल 10,166 मरीज मिले हैं। इसी के साथ 47,820 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं और इस लिहाज से देखा जाए तो संक्रमण दर 21 फीसद रही। ऐसा कहा जा सकता है कि जांच कराने वाला हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित है। इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 55,694 हो गई है। कहा जा रहा है इनमें 21 हजार मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी के लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या एक हफ्ते में दोगुनी हो चुकी है। अगर बीमारी फैलने की यही रफ्तार रही तो 22 अप्रैल तक एक लाख मरीज हो सकते हैं।

इस तरह बढ़ रहे सक्रिय मरीज :

दिनांक — कुल सक्रिय मरीज

15 अप्रैल — 55,694

14 अप्रैल — 49,551

13 अप्रैल — 43,539

12 अप्रैल — 38,651

11 अप्रैल — 35,316

10 अप्रैल — 32,707

9 अप्रैल — 30,486

8 अप्रैल — 28,060

प्रदेश में आज तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या – 3,73,518

अब तक मौत – 4365

अब तक स्वस्थ – 3,13,459

.दूसरी तरफ हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ. लोकेंन्द्र दवे का कहना है कि एक हफ्ते बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी आ सकती है। उन्होंने एक बयान में यह कहा है कि अभी तक ट्रेंड यही रहा है कि करीब चार हफ्ते मरीज बढ़ते हैं, फिर कम होना शुरू हो जाते हैं। अगर ऐसा होता है तो उम्मीद है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से धीरे-धीरे मरीज कम होने लगेंगे।

Related Articles

Back to top button