LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

कोरोनावायरस की दूसरी लहर के पीछे लोगो का लापरवाही भरा बर्ताव, कोविड बेड्स और दवाओं की व्यवस्था युद्ध स्तर पर जारी – सतीश महाना

कोरोनावायरस की दूसरी लहर लोगों के लापरवाह रवैये के कारण बढ़ी है। यह लहर चिंताजनक है।

इसी पर लोगो के ध्यान आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय कैबिनेट औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में कोविड बेड्स की संख्या को बढ़ाने और दवाओं की सप्लाई में तेजी लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

मंत्री महाना ने इंटिग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग (आईएचडब्लू) काउंसिल द्वारा आयोजित किये गए कोरोनावायरस वैक्सीनेशन समिट में ये बाते कहीं।

उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास कैबिनेट मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा, “इस साल मार्च में कोई भी इस महामारी के लिए तैयार नहीं था लेकिन इसे तेजी से फैलने का मौका मिल गया। अब केसेस फिर से बढ़ रहे है क्योंकि लोग लापरवाह हो गए है।

जब मै लोगो को मास्क पहनने के लिए कहता था तो वे लोग मुझे घूरने लगते थे। टेस्ट रिपोर्ट को आने में 48 घंटे लग रहे है। सरकार उत्तर प्रदेश में कोविड बेड्स की संख्या को बढ़ाने और दवाओं की सप्लाई में तेजी लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।”

प्रदेश फिर से बढ़ते केसेस के तले दबा हुआ है और 15 अप्रैल 2021 तक पिछले 24 घंटे में  22,439 नए केसेस मिले।

Related Articles

Back to top button