Twitter की सेवाएं हुई ठप, 40 हजार यूजर्स ने की शिकायत
नई दिल्ली, माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की सेवाएं बीते शुक्रवार को ठप हो गई थी। इससे करीब 40,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे। कंपनी ने आज यानी 17 अप्रैल की सुबह 6.21 बजे ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप में कुछ यूजर्स के लिए ट्वीट्स लोड नहीं हो रहे हैं। हम इस समस्या पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा।
Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 40,000 यूजर्स ने ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर आ रही समस्या को लेकर शिकायत दर्ज की थी।
Tweets may not be loading for some of you. We’re working on fixing a problem and you’ll be back on the timeline soon.
— Twitter Support (@TwitterSupport) April 17, 2021
ट्विटर पर जल्द आने वाला है नया फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लॉन्च करने वाला है। नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस नए फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने में आसानी होगी।