प्रदेशमध्य प्रदेश

MP में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को किया संबोधित, ट्वीट कर कहा- ‘हम संकल्प लें कि….

भोपाल: MP के कई जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ चुकी है। ऐसे में जिलों को बुरे असर से बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास में लगी हुई है। काफी प्रयासों के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। बीते कल ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित किया।

इस दौरान प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कोरोना पर कर चर्चा की। उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा- ”हम संकल्प लें कि स्वयं ही जनता कर्फ्यू लगाएंगे, सावधानी का पालन करेंगे और यदि संक्रमित हो गए तो तुरंत इलाज करवाएंगे, जिससे अस्पताल जाने की ज़रूरत न पड़े। आपको सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश हो, तो तत्काल जांच करवाइये, जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक होम आइसोलेट हो जाइये।’

Related Articles

Back to top button