उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड: इस दिन केदारनाथ और बदरीनाथ के खुलेंगे कपाट

देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां घोषित कर दी हैं। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई प्रात: पांच बजे और श्री बदरीनाथ धाम के 18 मई  सुबह सवा चार बजे खुलेंगे।

मंगलवार को देवस्थानम बोर्ड ने धामों के कपाट खुलने की तिथियों की जानकारी दी है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 14 मई को दोपहर 12:15 बजे खुलेंगे। श्री गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को प्रात: 7 बजकर 31 मिनट पर खुलेंगे। कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु जारी एसओपी का पालन किया जाएगा और सभी के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजेशन अनिवार्य रहेगा।

Related Articles

Back to top button